रायपुर: पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटने के बाद से सब्जियों और किराना सामानों के दाम काफी हद तक नियंत्रण में हैं, क्योंकि लंबे अरसे से पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. छत्तीतगढ़ के जिलों में भी रेट में कोई बदलाव देखने के नहीं मिला है. हालांकि 8 फरवरी को कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुए थे. लेकिन उसके बाद से दाम स्थिर ही हैं. रायपुर में गुरुवार को पेट्रोल 102.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल का 95.42 रुपए में है. जगदलपुर, सूरजपुर और बिलासपुर में पेट्रोल क्रमश: 105.21, 103.70 और 103.14 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का रेट 98.15, 96.67 और 96.12 रुपए प्रति लीटर है.
Home Loan : होम लोन पर बढ़ते कर्ज के बोझ को करना है दूर, फॉलो करें ये टिप्स
दंतेवाड़ा सबसे महंगा, रेट 106.01 रुपए लीटर:छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में हैं, जहां इसकी कीमत 101.70 रुपए प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में यह 106.01 रुपए में मिल रहा है, जो कि प्रदेश में सबसे महंगा है. अंबिकापुर में पेट्रोल का रेट 103.58 रुपए, नारायणपुर में 104.80, राजनांदगांव में 103.16, कांकेर में 103.61, दुर्ग में 102.69, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.36, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, महासमुंद में 102.62, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103 रुपए प्रति लीटर है.
बीजापुर में डीजल का भाव है सबसे कम: दंतेवाड़ा में डीजल का रेट 98.94 रुपए प्रति लीटर है, जो कि छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा है. बीजापुर में डीजल का भाव 87.70 रुपए प्रति लीटर है. जो कि सबसे सस्ता है. अंबिकापुर में डीजल 96.55 रुपए, बिलासपुर में 96.12, नारायणपुर में 97.75, राजनांदगांव में 96.13, महासमुंद में 95.60, जशपुर में 97.31, रायगढ़ में 96.38, कवर्धा में 96.32, कोरबा में डीजल 95.11, जांजगीर में 95.63, कांकेर में 96.57, दुर्ग में 95.67 और धमतरी में 95.97 रुपए प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है.