छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का रेट - petrol diesel price in raipur
केंद्र की तरफ से पेट्रोल डीजल के दामों में सेंट्रल एक्साइज कम करने के बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का रेट स्थिर है. आज पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का रेट
By
Published : Aug 24, 2022, 7:26 AM IST
रायपुर: केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे सस्ता चल रहा है. छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम में 6 रुपये 90 पैसे से 7 रुपये 43 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल में 8 रुपये 60 पैसे से 9 रुपये 16 रुपये की गिरावट आई है. तेल के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाने से आम लोगों को कुछ राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर है.
रायपुर में पेट्रोल डीजल का रेट:रायपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 102.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 95.42रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 103.14 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 96.12 रुपये प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.
छत्तीसगढ़ के जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम
जिला
पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)
डीजल (रुपए प्रति लीटर)
जिला
पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)
डीजल (रुपए प्रति लीटर)
अंबिकापुर
₹ 103.58
₹ 96.55
कांकेर
₹ 103.67
₹ 96.63
बीजापुर
₹ 101.63
₹ 87.64
कवर्धा
₹ 103.42
₹ 96.39
बिलासपुर
₹ 103.14
₹ 96.12
कोरबा
₹ 102.12
₹ 95.11
दंतेवाड़ा
₹ 106.07
₹ 99.01
महासमुंद
₹ 102.68
₹ 95.66
धमतरी
₹ 103.06
₹ 96.03
नारायणपुर
₹ 104.86
₹ 97.81
दुर्ग
₹ 102.76
₹ 95.73
रायगढ़
₹ 103.41
₹ 96.38
जगदलपुर
₹ 105.27
₹ 98.21
राजनांदगांव
₹ 103.22
₹ 96.19
जांजगीर
₹ 102.65
₹ 95.63
सूरजपुर
₹ 104.07
₹ 97.04
जशपुर
₹ 104.34
₹ 97.31
रायपुर
₹ 102.44
₹ 95.42
ऐसे जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव :अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल की नई कीमत जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान है. आप एसएमएस के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत का हाल आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?:भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP