छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम - Petrol diesel price in Chhattisgarh on 8th June

छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (prices of petrol diesel) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 93.60 रुपए है, वहीं डीजल के दाम 93.33 है. जानिए छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम...

Petrol diesel price in Chhattisgarh on 8th June
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Jun 8, 2021, 7:58 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल (prices of petrol diesel) के दाम स्थिर हैं. बीजापुर में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा 98.31 रु/लीटर हैं. दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 96.56 रुपये है. राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 93.60रु/लीटर, तो डीजल के दाम 93.33 रु/लीटर है. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल में 27 से 29 पैसों की बढ़ोतरी देखी गई थी. वहीं डीजल में 29 पैसे की उछाल दर्ज की गई थी.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
बीजापुर 98.31 91.27
दंतेवाड़ा 96.85 96.56
जगदलपुर 96.13 95.84
नारायणपुर 95.77 95.48
जशपुर 95.21 94.93
कांकेर 94.70 94.42
अंबिकापुर 94.52 94.25
कवर्धा 94.48 94.20
रायगढ़ 94.37 94.10
सूरजपुर 94.37 94.09
राजनांदगांव 94.31 94.03
धमतरी 94.16 93.89
बिलासपुर 94.13 93.62
दुर्ग 93.89 93.62
महासमुंद 93.82 93.55
रायपुर 93.60 93.33

ABOUT THE AUTHOR

...view details