छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol and Diesel Price:फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट - raipur

पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel) की कीमतों में इजाफा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. त्यौहारी सीजन (Festive season) में भी लोग पेट्रोल-डीजल के कीमतों को लेकर परेशान है. जानिए अपने राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price)...

Petrol and Diesel Price
फिर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल

By

Published : Oct 18, 2021, 7:48 AM IST

रायपुरः कई दिनों से लगातार हो रही बढ़त के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel) के दाम में पिछले दो दिन स्थिरता रही. हालांकि ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं चली. 2 दिन बाद फिर से पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price) बढ़ने लग गए. देश के अन्य राज्यों सहित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी पेट्रोल-डीजल के कीमत में इजाफा देखने को मिला. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 102.31 रुपए/लीटर हो गया है.तो वहीं डीजल की कीमत 100.72रुपए/लीटर है.

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत..

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 105.84 94.57
मुंबई 111.43 102.15
कोलकाता 106.43 97.68
अहमदाबाद 102.55 101.92
आगरा 102.60 94.77
भोपाल 114.45 103.78
गुवाहाटी 101.80 94.27
पटना 109.24 101.14
रायपुर 103.31 101.84

ABOUT THE AUTHOR

...view details