छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol-Diesel Price Today: रायपुर में पेट्रोल के 107.03 पहुंचे दाम - रायपुर में पेट्रोल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल रोजना नए शिखर को छू रहा है. इस माह के पहले दिन आज (सोमवार) यानी 01 नवंबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं.

Petrol-Diesel Price Today
रायपुर में पेट्रोल के 107.03 पहुंचे दाम

By

Published : Nov 1, 2021, 9:25 AM IST

रायपुर:वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी (Fuel price hike) नवंबर में भी थमती नहीं दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा (Crude oil expensive internationally) होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल रोजना नए शिखर को छू रहा है. इस माह के पहले दिन आज यानी 01 नवंबर को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं. इसी के साथ देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम अब नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाह के चलते रायपुर में आज पेट्रोल के दाम Rs.107.03/ प्रतिलीटर पहुंच गए हैं. इससे पहले रायपुर में आखिरी बार 31 अक्टूबर, 2021 को पेट्रोल की कीमतों में +0.34 रुपये का उछाल देखा गया था.

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 109.69 98.42
मुंबई 115.50 106.62
कोलकाता 110.15 101.56
चेन्नई 106.35 102.59
रायपुर 107.03 105.98

ABOUT THE AUTHOR

...view details