रायपुर : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
पेट्रोल-डीजल में के दाम में बढ़ोतरी, जानें छत्तीसगढ़ के इन शहरों में क्या है रेट - पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी
छत्तीसगढ में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
पेट्रोल-डीजल के दाम
- रायपुर में पेट्रोल - 68.79 लीटर, डीजल - 64.87 लीटर
- बिलासपुर में पेट्रोल - 68.9 लीटर, डीजल - 64.7 लीटर
- दुर्ग में पेट्रोल - 69.02 लीटर, डीजल - 64.53 लीटर
- जांजगीर-चांपा में पेट्रोल - 68.97 लीटर, डीजल - 67.54 लीटर
- कोरबा में पेट्रोल - 68.78 लीटर, डीजल - 67.43 लीटर
- राजनांदगांव में पेट्रोल - 69.38 लीटर, डीजल - 67.88 लीटर
- जगदलपुर में पेट्रोल - 70.29 लीटर, डीजल - 68.89 लीटर
- कांकेर में पेट्रोल - 69.55 लीटर, डीजल - 68.05 लीटर
- रायगढ़ में पेट्रोल - 69.49 लीटर, डीजल - 68.01 लीटर
- धमतरी में पेट्रोल - 69.22 लीटर, डीजल - 67.99 लीटर
- बलौदा बाजार में पेट्रोल - 68.73 लीटर, डीजल - 67.59 लीटर
- जशपुर में पेट्रोल - 70.02 लीटर, डीजल - 68.55 लीटर
- अंबिकापुर में पेट्रोल - 69.36 लीटर, डीजल - 67.89 लीटर
- महासमुंद में पेट्रोल - 68.97 लीटर, डीजल - 67.41 लीटर
Last Updated : Jun 27, 2019, 1:03 PM IST