छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमत - petrol diesel price

पेट्रोल-डीजल के कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़त देखी जा रही थी. हालांकि पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है. त्योहारी सप्ताह होने के बावजूद लोग पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दाम से परेशान थे, जिन्हें दो दिनों से राहत मिल रही है.

Petrol Diesel Price
पेट्रोल-डीजल के कीमतें

By

Published : Oct 13, 2021, 8:10 AM IST

रायपुरःकई दिनों से लगातार हो रही बढ़त के बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता आज भी बरकरार है. आज भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों व शहरों में पेट्रोल-डीजल के कीमत में स्थिरता बरकरार है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम राहत बरकरार है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में पेट्रोल की कीमत 102.27 रुपए/लीटर पर स्थिर बनी हुई है. तो वहीं डीजल के कीमत 100.68रुपए/लीटर है.

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत..

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 104.44 93.18
मुंबई 110.38 101.00
कोलकाता 105.05 96.24
अमृतसर 106.16 95.93
आगरा 101.20 93.33
भोपाल 112.96 102.25
गुवाहाटी 100.33 92.76
पटना 107.60 99.68

जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव... (petrol diesel price in chhattisgarh)

शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
रायपुर 102.27 100.68
दंतेवाड़ा 105.84 104.23
जगदलपुर 105.05 103.44
नारायणपुर 104.65 103.05
जशपुर 104.14 102.54
कांकेर 103.48 101.88
अंबिकापुर 103.38 101.88
कवर्धा 103.23 101.64
रायगढ़ 103.22 101.63
सूरजपुर 103.21 101.62
राजनांदगांव 103.04 101.45
धमतरी 102.88 101.29
बिलासपुर 102.95 101.37
दुर्ग 102.58 101.37
महासमुंद 102.51 100.92
बीजापुर 107.74 98.61

ABOUT THE AUTHOR

...view details