छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price in Chhattisgarh: पेट्रोल की कीमतों में मामूली उछाल, डीजल का रेट स्थिर - diesel

बीते कुछ हफ्तों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के देमों में मामूली उतार चढ़ाव बना हुआ है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ का सबसे सस्ता पेट्रोल रायपुर में हैं. जबकि सबसे महंगा पेट्रोल बीजापुर में है. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 106 रुपये प्रति लीटर है. जो रायपुर में 102 रुपये में मिल रहा है. डीजल की रायपुर में कीमत है 95 रुपए. जो बीजापुर में 99 रुपए है. Chhattisgarh Petrol Diesel rate

Petrol Diesel Price in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमतें

By

Published : Feb 21, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:59 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सबसे सस्ता पेट्रोल रायपुर में मिलेगा. राजधानी में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर है. जो दंतेवाड़ा में पेट्रोल का रेट 106 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर पर है. अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत है 103 रुपये 59 पैसे है. जो की बिलासपुर में 103 रुपये 16 पैसे में बिक रहा है. नारायणपुर में यही 104 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. जगदलपुर में इसकी कीमत है 105 रुपये 44 पैसे. वहीं राजनांदगांव में इसकी कीमत 103 रुपये 45 पैसे है.

यहां है पेट्रोल की ये कीमतें:जब्कि कांकेर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 55 पैसे है, जो दुर्ग में 102 रुपये 45 पैसे है, जिसकी रायगढ़ में कीमत 103 रुपये 41 पैसे दर्ज की गई है. कवर्धा में यही 103 रुपये 55 पैसे में है कोरबा में यह 102 रुपये 44 पैसे में बिक रहा है. जांजगीर में इसका कीमत 102 रुपये 44 पैसे है. जो सूरजपुर में 103 रुपये 33 पैसे है, महासमुंद में यही 102 रुपये 44 पैसे में बिक रहा है. जशपुर में इसकी कीमत है 104 रुपये 34 पैसे. धमतरी में पेट्रोल की कीमत है 103 रुपये प्रति लीटर.

डीजल में नहीं आया कोई परिवर्तन:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. दंतेवाड़ा में डीजल 98 रुपये 94 पैसे पर लीटर चल रहा है. जो बीजापुर में 87 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर में बिक रहा है. अंबिकापुर में यही 96 रुपये 55 पैसे है, जब्कि बिलासपुर में यह 96 रुपये 12 पैसे में बिक रहा है, नारायणपुर में डीजल की कीमत 97 रुपये 75 पैसे है, जो जगदलपुर में 98 रुपये 15 पैसे पर बनी हुई है, राजनांदगांव में यही 96 रुपये 13 पैसे है और महासमुंद में 95 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर है.

यह भी पढ़ें: Congress Convention 2023 : जानिए क्यों किया गया रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन के स्थान में बदलाव !

डीजल की कीमतों में बनी है स्थिरता:जशपुर में इसकी कीमत है 97 रुपये 31 पैसे, सूरजपुर में यह 96 रुपये 67 पैसे में बिक रही है, रायगढ़ में यह 96 रुपये 38 पैसे चल रही है, कवर्धा में डिजल 96 रुपये 32 पैसे में बिक रही है, कोरबा में डीजल की कीमत 95 रुपये 11 पैसे है, जांजगीर में यही 95 रुपये 63 पैसे पर है, कांकेर में 96 रुपये 57 पैसे पर डीजल की कीमत बनी हुई है, दुर्ग में यह 95 रुपये 67 पैसे है और धमतरी में 95 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details