रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की सस्ती हुई हैं. रायपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 102.16 रुपए में एक लीटर मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 106.16 रुपये है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.49 रुपये में एक लीटर मिल रहा है. बिलासपुर में इसकी कीमत 103.16 रुपये की एक लीटर है. जगदलपुर में पेट्रल 105.14 रुपये का है.
जिले में ये है पेट्रोल की कीमत: कांकेर जिले में पेट्रोल 102.13 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.65 रुपये का है. रायगढ़ में यह 103.22 रुपये में एक लीटर मिल रहा है. कवर्धा पेट्रोल 103.24 रुपये का एकलीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.07 रुपये प्रति लीटर पर है. जांजगीर में पेट्रोल की कीमत 102.11 रुपए लीटर है. सूरजपुर में पेट्रोल 103.24 रुपये में एक लीटर है. महासमुंद में पेट्रोल 102.24 का मिल रहा है. जशपुर में पेट्रोल 104.03 रुपये लीटर है. धमतरी में पेट्रोल 103.14 रुपये में आज एक लीटर मिलेगा.