रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंआज सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में है. यहां रेट 101 रुपये 70 पैसे में 1 लीटर मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल का रेट 106 रुपये 1 पैसे लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103 रुपये 58 पैसे मिल रहा है. बिलासपुर में 103 रुपये 14 पैसे, नारायणपुर में 104 रुपये 80 पैसे है. जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे और राजनांदगांव में 103 रुपये 16 पैसे पेट्रोल मिल रहा है. बात करें कांकेर की तो यहां 1 लीटर पेट्रोल 103 रुपये 61 पैसे, दुर्ग में 102 रुपये 69 पैसे, रायगढ़ में 103 रुपये 41 पैसे, कवर्धा में 103 रुपये 36 पैसे कोरबा में 102 रुपये 12 पैसे, जांजगीर में 102 रुपये 65 पैसे, सूरजपुर में 103 रुपये 70 पैसे, महासमुंद में 102 रुपये 62 पैसे, जशपुर में 104 रुपये 34 पैसे और धमतरी में 103 रुपये लीटर पेट्रोल है.
Financial Goals : न्यूली मैरिड कपल ध्यान दें, हैप्पी लाइफ चाहते हैं तो जरूर उठाएं ये कदम
दंतेवाड़ा में डीजल सबसे महंगा:छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों में डीजल का रेट भी स्थिर चल रहा है. दंतेवाड़ा में डीजल का रेट 98 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर है. बीजापुर में डीजल के दाम सबसे कम है. यहां 87 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. अंबिकापुर में डीजल 96 रुपये 55 पैसे, बिलासपुर में 96 रुपये 12 पैसे, नारायणपुर में 97 रुपये 75 पैसे, जगदलपुर में 98 रुपये 15 पैसे, राजनांदगांव में 96 रुपये 13 पैसे, महासमुंद में 95 रुपये 60 पैसे, जशपुर में 97 रुपये 31 पैसे, सूरजपुर में 96 रुपये 67 पैसे, रायगढ़ में 96 रुपये 38 पैसे, कवर्धा में 96 रुपये 32 पैसे, कोरबा में डीजल 95 रुपये 11 पैसे, जांजगीर में 95 रुपये 63 पैसे, कांकेर में 96 रुपये 57 पैसे, दुर्ग में 95 रुपये 67 पैसे और धमतरी में 95 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है.
Indias Aviation Sector : भारतीय विमानन क्षेत्र के पास विमान खरीद के 'लगातार' ऑर्डर देने की क्षमता: जीई एयरोस्पेस
Business Insurances : इंश्योरेंस प्लान से करें बिजनेस को कवर, जानें क्या हैं इसके फायदे