रायपुर:पेट्रोलियम पदार्थों से केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद से ही पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर चल रहे थे, जिसमें लंबे अरसे के बाद 8 फरवरी को आंशिक तौर पर बदलाव देखने को मिला. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़ी थी तो वहीं डीजल के दाम 6 पैसे बढाए गए थे. इसके अलावा अधिकांश जिलों में दाम घटे थे. हालांकि रायपुर में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी रायपुर में गुरुवार को पेट्रोल 102.44 रुपए और डीजल 95.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा.
बिलासपुर में 103.14 रुपए में मिल रहा पेट्रोल:सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में हैं, जहां इसकी कीमत 101.70 रुपए प्रति लीटर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 106.01 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में पेट्रोल 103.58 रुपए, बिलासपुर में 103.14, नारायणपुर में 104.80, जगदलपुर में 105.21, राजनांदगांव में 103.16, कांकेर में 103.61, दुर्ग में 102.69, रायगढ़ में 103.41, कवर्धा में 103.36, कोरबा में 102.12, जांजगीर में 102.65, सूरजपुर में 103.70, महासमुंद में 102.62, जशपुर में 104.34 और धमतरी में 103 रुपए प्रति लीटर है.