रायपुर:छत्तीसगढ़ में गुरुवार को पेट्रोल सबसे सस्ता कोरबा में मिल रहा है. कोरबा में पेट्रोल 102 रुपये 31 पैसे में एक लीटर मिल रहा है. जो दंतेवाड़ा में 106 रुपये 61 पैसे तक महंगा है. अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 32 पैसे है. जो बिलासपुर में 103 रुपये 34 पैसे का है. नारायणपुर में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये 48 पैसे है. जगदलपुर में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये 54 पैसे है. जिसकी राजनांदगांव में कीमत 103 रुपये 45 पैसे है.
जिलों में इतनी है पेट्रोल की कीमतें: कांकेर में 1 लीटर पेट्रोल 102 रुपये 45 पैसे चल रहा है. दुर्ग में पेट्रोल 102 रुपये 35 पैसे में मिल रहा है. रायगढ़ में 103 रुपये 41 पैसे का है पेट्रोल. कवर्धा में यह 103 रुपये 54 पैसे में मिल रहा है. कोरबा में इसकी कीमत 102 रुपये 34 पैसे है. जांजगीर में पेट्रल 102 रुपये 34 पैसे में बिक रहा है. जो सूरजपुर में 103 रुपये 33 पैसे पर है. महासमुंद में यह 102 रुपये 44 पैसे पर है. जशपुर में पेट्रोल 104 रुपये 34 पैसे का बिक रहा है. धमतरी में पेट्रोल 103 रुपये में एक लीटर मिल रहा है.
डीजल की ये है आज कीमत: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को डीजल की कीमतो में मामूली उछाल रहा. दंतेवाड़ा में डीजल 99 रुपये 54 पैसे में एक लीटर मिल रहा है. जो बीजापुर में 98 रुपये 70 पैसे का है. अंबिकापुर में डीजल 96 रुपये 55 पैसे में मिल रहा है, जिसकी बिलासपुर में कीमत 96 रुपये 12 पैसे है, नारायणपुर में डीजल 97 रुपये 75 पैसे का है. जो जगदलपुर में 97 रुपये 15 पैसे में मिल रहा है. राजनांदगांव में डीजल की कीमत 97 रुपये 13 पैसे है. महासमुंद में डीजल 95 रुपये 60 पैसे में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Arrested in fake tax credit case: नकली टैक्स क्रेडिट मामले में कारोबारी अरेस्ट, सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई
इन जिलों में ये हैं कीमतें:जशपुर में डीजल 97 रुपये 31 पैसे का है, सूरजपुर में डीजल 97 रुपये 57 पैसे का मिल रहा है, रायगढ़ में पेट्रोल 96 रुपये 38 पैसे का है, कवर्धा में डीजल 97 रुपये 12 पैसे का मिल रहा है, कोरबा में यह 96 रुपये 11 पैसे का है, जांजगीर में डीजल 95 रुपये 63 पैसे का है, कांकेर में इसकी कीमत 96 रुपये 47 पैसे का है, दुर्ग में डीजल 96 रुपये 67 पैसे का है, जिसकी धमतरी में कीमत 96 रुपये 97 पैसे है.