छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के लोगों को रुला रहा पेट्रोल: पेट्रोल-डीजल के दाम 92 रुपए लीटर के पार - diesel prices crossed Rs 92 per liter in Raipur

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देखते ही देखते पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति लीटर 90 रुपये के पार चला गया है. राजधानी रायपुर में पेट्रोल 92.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल भी 92.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

diesel prices crossed Rs 92 per liter in Raipur
रायपुर में पेट्रोल डीजल के दाम 92 रुपए लीटर के पार पहुंचा

By

Published : May 31, 2021, 8:31 PM IST

रायपुर:राजधानी समेत पूरे प्रदेश में लोगों को पेट्रोल के दाम ने परेशान कर रखा है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. राजधानी रायपुर में सोमवार 31 मई को पेट्रोल 92.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका. इस प्रकार दोनों के बीच का अंतर घटकर 38 पैसे हो गया है.

रायपुर में पेट्रोल डीजल के दाम 92 रुपए लीटर के पार पहुंचा

राजधानी रायपुर में मई 2020 में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 70.40 रुपए था. आज बढ़कर 92.51 रुपए हो गया है. पेट्रोल के प्रति लीटर दाम में 22 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह मई 2020 में प्रति लीटर डीजल का दाम 67. 56 रुपया प्रति लीटर था. आज बढ़कर 92.13 रुपया प्रति लीटर हो गया है प्रति लीटर डीजल के दाम में 24 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. लगातार पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी होने से आम लोगों के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ गया है. लोग सरकार से अब इस पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं.

खाद्य सामाग्री के दामों पर पड़ेगा असर

पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने से इसका खासा असर आम लोगों पर पड़ रहा है. मध्यमवर्गीय परिवार का बजट भी इस पेट्रोल डीजल के दाम ने बिगाड़ दिया है. लोगों ने कहा कि अब लोगों की आदत गाड़ी चलाने की हो गई है. ऐसे में महंगे दामों पर पेट्रोल और डीजल खरीदना उनकी मजबूरी है. डीजल के दाम बढ़ने से इसका असर महंगाई पर भी देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में खाद्य सामाग्री के दामों में भी इजाफा हो सकता है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर पेट्रोल पंप के संचालक नरेश नागपाल ने कहा कि इसका असर हर वर्ग पर पड़ा है.

तुमान हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ही निकला अपनी प्रेमिका का कातिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details