रायपुर:राजधानी समेत पूरे प्रदेश में लोगों को पेट्रोल के दाम ने परेशान कर रखा है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. राजधानी रायपुर में सोमवार 31 मई को पेट्रोल 92.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका. इस प्रकार दोनों के बीच का अंतर घटकर 38 पैसे हो गया है.
राजधानी रायपुर में मई 2020 में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 70.40 रुपए था. आज बढ़कर 92.51 रुपए हो गया है. पेट्रोल के प्रति लीटर दाम में 22 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह मई 2020 में प्रति लीटर डीजल का दाम 67. 56 रुपया प्रति लीटर था. आज बढ़कर 92.13 रुपया प्रति लीटर हो गया है प्रति लीटर डीजल के दाम में 24 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. लगातार पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी होने से आम लोगों के साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ गया है. लोग सरकार से अब इस पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं.