छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल: PET और PPHT की परीक्षा में 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हो रहे शामिल - PET exam for admission in engineering colleges

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा आयोजित कर रहा है. दो पालियों में परीक्षा देने 55 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. पहली पाली की परीक्षा चल रही है.

Chhattisgarh Professional Examination Board
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल

By

Published : May 22, 2022, 11:18 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल आज प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (PET )और फ्री फार्मेसी टेस्ट (PPHT) की परीक्षा आयोजित कर रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पीईटी की परीक्षा आज सुबह 9:15 से दोपहर 12:15 तक आयोजित की गई है. जबकि प्री फार्मेसी टेस्ट फ्री परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी. यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. दोनों पालियों में परीक्षा देने 55 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:क्या आम आदमी पार्टी को मिल गया छत्तीसगढ़ में चुनावी मुद्दा !

इतने अभ्यर्थियों ने दिए आवेदन: पीईटी की परीक्षा के लिए राज्य के लगभग 18,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर में 12 परीक्षा केंद्र हैं. पीपीएचटी की परीक्षा के लिए लगभग 37,000 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के प्रदेश भर में 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर में 20 परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी.


कितनी सीटों के लिए हो रहा एग्जाम:छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और प्री फार्मेसी टेस्ट की परीक्षा के लिए लगभग 55 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं. इंजीनियरिंग के लिए 11,291 सीटें हैं. डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 7,870 सीटें हैं. राज्य में बी फार्मेसी के लिए 3192 सीटें और डिप्लोमा फार्मेसी के लिए 2741 सीटें है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details