रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से 2 मई को होने वाली 2 परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षाएं रद्द होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेद व्यक्त किया है.
सीएम ने कहा कि पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के स्थगित होने से बच्चों को होने वाली परेशानी का अहसास मुझे है. मैं सभी बच्चों और उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत तौर पर खेद व्यक्त करता हूं.
अधिकारियों को तलब किया गया
सीएम ने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है. सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसा न हो.
चिप्स के सर्वर में आई खराबी
बता दें कि 2 मई को पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा होने वाली थी, जिन्हें रद्द कर दिया गया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि 30 अप्रैल की रात में चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण बहुत से परीक्षार्थी दोनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए, इस वजह से व्यापमं दोनों परीक्षाओं के स्थगित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि दो पालियों में पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षो होनी थी. उक्त दोनों परीक्षाओं की भविष्य में तिथि तय की जाएगी. इसके बाद व्यापमं की ओर से ऑनलाइन प्रवेश पत्र दोबारा जारी किए जाएंगे.