छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: विवाद सुलझाने गई पुलिस के साथ गालीगलौज करने वाला शख्स गिरफ्तार

रायपुर के बिरगांव में विवाद सुलझाने गई पुलिस से गालीगलौज, धक्कामुक्की और सरकारी काम में बाधा डालने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Police station urla
पुलिस से धक्कामुक्की करने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 7:50 AM IST

रायपुर:राजधानी में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के दिन पेट्रोलिंग पर निकले पुलिसकर्मियों से एक शख्स ने गालीगलौज और धक्कामुक्की की. शख्स पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और कलेक्टर के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला उरला थाना क्षेत्र के बिरगांव का है, जहां रविवार रात करीब 8:30 बजे सर्वोदय होटल के सामने से गुजर रही पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि राजपूत होटल का संचालक सुरेंद्र सिंह राजपूत पड़ोस के होटल संचालक शिव मूरत सिंह को गाली देते हुए झगड़ा कर रहा है. इस विवाद को देखते ही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई थी.

पुलिस से धक्कामुक्की करने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस को गाली देते हुए की धक्कामुक्की

विवाद को सुलझाने मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाया, लेकिन सुरेंद्र ने पुलिस आरक्षक को ही गाली देते हुए धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा उत्पन्न करने और कलेक्टर के आदेशों का उल्लंघन कर अपने होटल को देर रात तक संचालित करने का केस दर्ज किया.

नशे में था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी समझाने के बाद भी नहीं माना. आरोपी ने नशे की हालत में पुलिस के साथ झूमाझटकी करते हुए गालीगलौज भी की. आरक्षक की लिखित शिकायत पर उरला थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

प्रदेश के कई जिलों में की गई कार्रवाई

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले सामने आ चुके हैं, जिस पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details