छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनलॉक छत्तीसगढ़: रायपुर में कोचिंग सेंटर हुए अनलॉक, जगदलपुर और मुंगेली में भी छूट - जगदलपुर कलेक्टर रजत बंसल

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेशभर में अनलॉक की प्रकिया (unlock process) भी शुरू कर दी गई है. रायपुर समेत जगदलपुर और मुंगेली में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Permission granted to open coaching center
कोचिंग सेंटरों को खोलने की अनुमित

By

Published : Jun 29, 2021, 7:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेशभर में अनलॉक की प्रकिया (unlock process) भी शुरू कर दी गई है. रायपुर में अब तक कई संस्थानों और सार्वजनिक जगहों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इस कड़ी में अब रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने कोंचिंग सेंटर को भी अनलॉक कर दिया है.

आदेश के मुताबिक कोचिंग सेंटरों को रात 8 बजे तक संचालित किया जा सकेगा. कोचिंग सेंटर में बैठक व्यवस्था से 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही क्लास में बैठ पाएंगे. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कोचिंग सेंटरों का संचालन करना होगा. वहीं इन नियमों का उल्लंघन करने पर 30 दिनों के कोचिंग सेंटर को सील कर दिया जाएगा.

स्कूल और कॉलेज के लिए भी नियम

कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल स्कूल और कॉलेजों को अनलॉक प्रक्रिया से दूर रखा गया है. फिलहाल इस पर कोई फैसला अब तक नहीं लिया गया है. स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे. लेकिन राज्य शासन के आदेश के मुताबिक ओपन स्कूल और कॉलेज में आंतरिक मूल्यांकन और बाहरी मूल्यांकन के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने के संबंध में विद्यार्थी आवाजाही कर सकते हैं. इस दौरान स्टूडेंट्स और प्रबंधन दोनों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.

सिनेमा हॉल और लाइब्रेरी की अनुमति

मंगलवार से जिले में सभी लाइब्रेरी, सिनेमा हॉल और थिएटर का संचालन शुरू हो गया है. लाइब्रेरी और सिनेमाघरों में बैठक व्यवस्था से 50 प्रतिशत लोगों को ही एक बार बैठने की व्यवस्था करनी होगी. प्रवेश द्वार में सैनिटाइजर और आने जाने वाले लोगों की जानकारी रखनी होगी.

रायपुर में अब सिनेमा हॉल और थियेटर भी हुए अनलॉक

पहले भी जारी हो चुकी है गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए कलेक्टर लगातार आदेश जारी कर रहे हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक अब हफ्ते के सातों दिन बाजार रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान हर प्रकार की स्थाई और अस्थाई दुकानें शॉपिंग मॉल्स, सुपर मार्केट, सब्जी मार्केट ,अनाज मंडी, फल मंडी खुल सकेंगे. इसके अलावा शोरूम, क्लब, शराब दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर, पार्क और जिम के संचालन को भी खोलने की अनुमति दी गई है.

घट रहे कोरोना के मामले

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में 21 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 203 है. वहीं अब तक 3 हजार 130 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रायपुर में अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 145 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 1 लाख 53 हजार 812 लोग रिकवर हो चुके हैं.

मुंगेली में भी कोचिंग सेंटरों को संचालन की छूट

कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट (new delta plus variants of corona) के मद्देनजर गाइडलाइन जारी करने के बाद मुंगेली जिला प्रशासन (Mungeli District Administration) ने अनलॉक को लेकर निर्देश जारी किया है. अब शहर में रात 8 बजे तक कोचिंग संस्थान खुल सकेंगे.

  • इसके अलावा हर तरह की स्थाई-अस्थाई दुकानें, शापिंग मॉल, सुपर बाजार, सैलून, ब्यूटी पार्लर और जिम भी रात 8 बजे तक खुलेंगे.
  • हर रविवार को सभी दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी.
  • इसके अलावा रविवार को होटल और रेस्टोरेंट्स को पहले के निर्धारित समय के हिसाब से ही संचालित किया जाएगा.
  • शादी समारोह के लिए इन-हाउस डाइनिंग की सुविधा सहित मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे.

जगदलपुर भी हुआ अनलॉक

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) ने भी जिले में अनलॉक को लेकर आदेश जारी कर दिया है. बस्तरवासियों को रियायत देते हुए शहर के स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, पर्यटन स्थल, पार्क, गार्डन, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन सेंटरों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि कलेक्टर ने अनलॉक के दौरान मिले इस छूट में सभी कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details