रायगढ़ : उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ी खबर है. ऐसे उपभोक्ता जो 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर नहीं भरा (रिफिल) पा रहे हैं. उन्हें अब सहूलियत मिलेगी. वे कम बजट में अपना रसोई गैस सिलेंडर भरा सकते हैं. इससे लगभग 2 लाख 91 हजार 82 हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलेगा.
बता दें कि जिले में लगभग 3 लाख हितग्राहियों को 14 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिया गया था, लेकिन अधिक कीमत के कारण कई उपभोक्ता रिफिल नहीं कराते थे. लकड़ी पर ही खाना बना लेते थे. ऐसे उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए खाद्य विभाग हर माह 5-5 किलो के दो सिलेंडर देने की बात कह रहा है. इसकी कीमत भी 270 रुपए के आस-पास हो सकती है.
Read more: दुर्ग : 70 साल के बुजुर्ग ने की 60 वर्षीय पत्नी की हत्या, चौंकाने वाली है वजह