रायपुर: राजधानी के गढ़कलेवा में गुरुवार को नक्सल एक्सपर्ट वनिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर 'हमर बस्तर यात्रा' के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'तीन दिनों की यह बस्तर यात्रा शुक्रवार से शुरू होगी. इसमें सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि देश और विदेश के बुद्धिजीवी बस्तर जा रहे हैं. वे सभी बस्तर की संस्कृति को समझेंगे और जानेंगे'.
हमर बस्तर यात्रा : बस्तरिया संस्कृति को समझेंगे देश-विदेश के लोग - नक्सल एक्सपर्ट वनिता शर्मा
नक्सल एक्सपर्ट वनिता शर्मा ने 'हमर बस्तर यात्रा' कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस्तर की संस्कृति को समझना और शांति के लिए प्रयास करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.
हमर बस्तर यात्रा
शर्मा ने बताया कि 'हमारी तीन दिवसीय बस्तर यात्रा का मूल उद्देश्य शांति और समृद्धि की स्थापना के लिए प्रयास करना है. इसमें सभी समाज, वर्ग, संप्रदायों के लोग एकजुट होकर बस्तर यात्रा में जाएंगे और बस्तर की संस्कृति को जानेंगे. इन तीन दिनों में हम वहां की जनजातियों के साथ रहकर उनके साथ मेल-मिलाप बढ़ाने की कोशिश करेंगे.