रायपुर:साल 2024 मीन राशि वाले जातकों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. अप्रैल तक का समय सामान्य रूप से सुखद रहेगा. आपके जो जरूरी काम है उसे अप्रैल के पहले निपटने का प्रयास करें. इसके बाद मई के महीने में गुरु आपकी राशि के स्वामी है, वह आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे. जबकि शनि महाराज आपकी राशि से 12 वें भाव में संचार करते हुए साढ़ेसाती के प्रथम चरण का परिणाम प्रदान करेंगे. ऐसे में साल 2024 इस राशि वाले जातक के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव का भी सामना करना होगा. नौकरी और कारोबार के नजरिए से मीन राशि वाले जातकों को संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना होगा.
नौकरी में बदलाव के संकेत: इस बारे में पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि, " मीन राशि के जातकों को नौकरी और कारोबार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके ऊपर काम का दबाव बना रहेगा. कुछ नई जिम्मेदारी भी इस साल मई के बाद आपको मिल सकती है. नौकरी में स्थान परिवर्तन और बदलाव का भी संयोग बन रहे हैं. बिजनेस में कमाई बनी रहेगी. आप अपने कारोबार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे. सफलता पाने के लिए संघर्ष करना होगा. नौकरी में आपको अपने साथियों से तालमेल बनाकर रखना होगा. विरोधी आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. बिजनेस में आपकी गलत निर्णय नुकसान पहुंचा सकते हैं.