रायपुर: देश में 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक के लिए मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign) जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 21 जून को रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण हुआ. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 84.07 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. सबसे ज्यादा टीके मध्य प्रदेश में लगे. एमपी में अभियान के पहले दिन 16 लाख 95 हजार वैक्सीन लगाई गई. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि एमपी में जो लोग योग करने आए थे, उनको टीका लगा दिया गया. छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि मध्य प्रदेश में संभवत: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) का लाभ लेकर योग करने के लिए आए लोगों को वैक्सीनेट करा दिया गया. ये ऑप्शनल है, इसलिए हम लोगों ने ऐसा कदम नहीं उठाया. वैक्सीनेशन के बाद कई बातों का ध्यान रखा जाता है, इसलिए हम लोगों ने ऐसा नहीं किया.
छत्तीसगढ़ में पर्याप्त वैक्सीन: सिंहदेव
सिंहदेव ने कहा कि नई वैक्सीनेशन ड्राइव में राज्य में पहले से ज्यादा टीकाकरण हुआ है. हमारा टारगेट औसतन कम से कम दो लाख टीकाकरण का है. हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पर्याप्त वैक्सीन है.