छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बच्ची ने जीती ली कोरोना से जंग, लोगों ने किया जोरदार स्वागत - कोरोना को हराने वाली बच्ची का स्वागत

माना के कोविड-19 अस्पताल में इलाज करवा रही 7 साल की मासूम ने जंग जीत ली है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से बच्ची ने सबसे पहले कोरोना को मात दी है.

people-welcomed-girl
बच्ची ने जीती ली कोरोना से जंग

By

Published : Jun 12, 2020, 2:48 AM IST

रायपुर: कोरोना वारयस के संक्रमण के बाद माना के कोविड-19 अस्पताल में इलाज करवा रही 7 साल की मासूम ने जंग जीत ली है. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र से 6 जून को 4 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई थी. जिसमें एक 7 साल की बच्ची भी शामिल थी. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को माना के कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

बच्ची का लोगों ने किया जोरदार स्वागत

कोरोना मात देकर स्वस्थ हुई 7 साल की बच्ची जब घर लौटी तो आस-पास के लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया. कोरोना को हराने के लिए कई लोगों ने बच्ची को बधाई दी. लोगों ने बच्ची पर फूल बरसाए साथ ही वार्ड वासियों ने घंटी और थाली बजाकर बच्ची का उत्साह बढ़ाया. बता दें अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें से बच्ची ने सबसे पहले कोरोना से जंग जीत ली. अन्य 27 लोगों का इलाज जारी है. इनमें से 20 संक्रमित चंपारण के हैं, वहीं 4 लोग अभनपुर के आसपास के गांव से हैं. 3 कोरोना संक्रमित नवापार के हैं.

पढ़ें: आपत्तिजनक टिप्पणी केस: बिलासपुर हाईकोर्ट ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

प्रदेश में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आए दिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. ऐसें में इस खतरनाक बिमारी से 7 साल की बच्ची के ठीक होकर वापस आने से लोगों में उम्मीद जागेगी. प्रशासन लगातार व्यव्स्थाओं को दुरूस्त करने में लगा है. संक्रमण के आधार पर जिलों और ब्लॉक को जोन के आधार पर बांटा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details