छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायुपर: रोजमर्रा के सामानों के बढ़ते दाम की क्या है वजह? - रायपुर थोक व्यापार पर असर

रोजमर्रा के खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं. रसोई का बजट भी दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है. इस विषय पर ETV भारत ने व्यापारियों से बात की है.

People upset due to rising prices of  Daily Needs
रोजमर्रा के सामानों के बढ़ते दाम

By

Published : Jan 14, 2021, 2:18 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:56 AM IST

रायपुर: 'महंगाई डायन खाए जात है' यह लाइन अब सच साबित हो रही है. रोजमर्रा के खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. मंहगाई के कारण समान्य चीजें भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. खाने का तेल हो या फिर लहसुन प्याज यहां तक कि रोज जिस चाय का सेवन लोग करते हैं उसके दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स के दामों में भी काफी तेजी आई है.

रोजमर्रा के सामानों के बढ़ते दाम

महंगाई क्यों बढ़ रही है, यह लोगों की समझ से परे है. यहां तक कि व्यापारी भी इस गुत्थी को नहीं समझ पा रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो ना तो उत्पादन में कोई कमी दिख रही है, और ना कोई फैक्टर नजर आ रहा है. लेकिन चीजों के दाम आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस विषय पर ETV भारत ने व्यापारियों से बात की है.
पढ़ें:महंगाई के इस जमाने में यहां खाएं 10 रुपये के 4 समोसे

एक्सपोर्ट की वजह से चाय पत्ती महंगी

रायपुर स्थित अनाज मंडी के थोक व्यापारियों की मानें तो जो चाय पत्ती लॉकडाउन के पहले 100 रुपए प्रति किलो थी, आज उसका दाम लगभग 230 रुपए हो गया है. व्यापारियों कहना है कि एक्सपोर्ट की वजह से चाय पत्ती की कमी हो रही है. उसके दाम भी दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं.

लहसुन का दाम लगभग 20 रुपए प्रति किलो बढ़ गया है. किशमिश के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. किसमस के दाम लगभग 50 रुपए प्रति किलो बढ़ गया है. दाल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गेहूं सहित अन्य अनाज के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. तेल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. 1100 रुपए प्रति टीन बिकने वाला रिफाइंड ऑयल अब 1900 प्रति टिन हो गया है. प्याज एक्सपोर्ट हो रहा है, इसलिए उसके दामों में भी 10 से 15 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है. लहसुन के दाम भी बढ़े हैं. व्यापारी बताते हैं कि लहसुन की आखरी पैदावार बची हुई है. अगले महीने नई फसल आएगी उस समय देखना होगा की दाम में क्या फर्क पड़ता है.

रायपुर थोक अनाज मंडी के दाम

सामान सामान्य मीडियम
किशमिश 200 से 200 220 से 280
चाय पत्ती 100 से 230 160 से 300
  • रिफाइंड तेल 1100 से 1900 रुपए प्रति टीन
  • प्याज 23 से 36 रुपए प्रति किलो
  • लहसून 80 से 100 रुपए प्रति किलो
Last Updated : Jan 14, 2021, 2:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details