छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मंत्री और विधायकों के काफिले को रोककर लोगों ने सौंपा ज्ञापन - विधानसभा अध्यक्ष

राजधानी के रहवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा जा रहे मंत्री विधायकों को फूल देकर ज्ञापन सौंपा.

People submitted memorandum by stopping ministers going to assembly
मंत्रियों और विधायकों को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 2, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:11 PM IST

रायपुर: VIP स्टेट के रहवासियों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिये विधानसभा जाने के दौरान मंत्रियों और विधायको को फूल देकर ज्ञापन सौंपा. और समस्याओं के समाधान की मांग की है.

मंत्रियों और विधायकों को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र के रहवासी आवारा पशुओं से परेशान थे. लोगों ने बताया कि इलाके में अवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिससे लोगों को आने-जाने और सड़क पर चलने में परेशानी होती. इसके साथ ही लोगों ने सड़क और पानी की समस्या से भी मंत्री और विधायकों को अवगत कराया.

मंत्रियों के काफिले को रोककर सौंपा ज्ञापन

समस्या से निजात पाने के लिए यहां के लोगों ने एक अनोखा तरीका अपनाया. विधानसभा के लिए जाते मंत्री और विधायक की गाड़ियों को रूकवा कर, लोगों ने अपनी समस्या बताई. क्षेत्र के रहवासियों ने मंत्री और विधायक को गुलाब का फूल देकर अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए ज्ञापन सौंपा.

विधानसभा अध्यक्ष को भी रोका

मंत्री और विधायक के साथ-साथ लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के काफिले को रोक कर उन्हें भी गुलाब के फूल के साथ ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details