रायपुर: कोरोना के मद्देनजर प्रदेश अलर्ट मोड पर है. अफवाहों के बीच बड़ी संख्या में आम जनता राशन दुकानों पर राशन लेने पहुंच रही है. देर रात तक राशन दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिली.
धारा 144 के बाद भी राशन दुकानों में दिखी लोगों की भीड़ - section 144 imposed in raipur
कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बावजूद गुरुवार रात बड़ी संख्या में लोग राशन दुकानों में दिखे.
लोगों के बीच अफवाह फैलाई जा रही थी कि नागपुर की तरह रायपुर में भी लॉक डाउन कर दिया जाएगा और बाजारों को भी बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सुपरमार्केट और राशन की दुकान पहुंचे. रामसागर पारा, गोलबाजार स्थित अनाज के दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिली. अफवाहों के बीच लोग पैनिक हो रहे हैं. हालांकि लगातार सरकार अपने स्तर पर यह बात क्लियर कर रही है कि राशन दुकान और डिपार्टमेंटल स्टोर बंद नहीं किए जाएंगे. बावजूद इसके कल देर रात तक राशन दुकानों में भीड़ देखने को मिली.
बता दें कि गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ में पहला कोरोना वायरस का मामला सामने आया. तब से सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी विदेश से लौटने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक 100 से अधिक ऐसे लोगों ने अपना नाम दर्ज करवाया है जो विदेश से लौट कर आए हैं. इसके बाद से ही लगातार कॉल की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है.