छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिंहदेव को घोषणा पत्र का याद दिलाने पहुंचे लोग - कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ के सैकड़ों अस्थायी कर्मचारियों ने अपनी मांग और कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र में किए गए वादों को टीएस सिंहदेव को याद दिलाया.

सिंहदेव को घोषणा पत्र का याद दिलाने पहुंचे आमजन

By

Published : Oct 21, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और मौजूदा मंत्री टीएस सिंहदेव को घोषणा पत्र में किये गए वादों को याद दिलाने के लिए प्रदेश भर से आमलोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सैकड़ों कार्यकर्ता सिंहदेव के बंगले पर पहुंचे थे.

सिंहदेव को घोषणा पत्र का याद दिलाने पहुंचे लोग

इस दौरान छत्तीसगढ़ के सैकड़ों अस्थायी कर्मचारियों ने अपनी मांग और कांग्रेस सरकार के वादों को टीएस सिंहदेव को याद दिलाया.

घोषणा पत्र में सोच समझकर लिया गया फैसला

सिंहदेव ने कहा कि हमने घोषणा पत्र में कई वादे किये हैं. सभी वादों को सोच समझकर किये गए हैं. धीरे-धीरे सभी क्षेत्र में काम हो रहा है. महासमुंद से तेंदूपत्ता के प्रबंधन का काम करने वाले लोग भी मिलने आये थे. जिसपर सिंहदेव ने कहा कि वे सभी कर्मचारियों को अस्थाई तो नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें कलेक्टर दर्जे से काम मिल सके इसकी कोशिश करेंगे.

Last Updated : Oct 21, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details