रायपुर: उत्तर भारत में चल रही सर्द हवाओं का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ जगहों पर शीतलहर जारी है. राजधानी सहित प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. राजधानी के वूलन मार्केट में एक बार फिर रौनक देखने को मिली है. गर्म कपड़ों की खरीदी लोग जमकर कर रहे है.
दुकानों में गर्म कपड़े खरीदने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में वुलेन मार्केट की लगभग 40 दुकानें नवंबर महीने से लगाई गई है, लेकिन राजधानी में ठंड का असर नहीं होने के कारण इन दुकानों में भीड़ देखने को नहीं मिलती थी, लेकिन अब इन दुकानदारों की उम्मीद जगी है कि ठंड पड़ने से इनकी ग्राहकी बढ़ी है और अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है.