छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नगर निगम के खिलाफ स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा, लगाए कई आरोप - saprey school ground

रायपुर के लोगों ने नगर निगम पर तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर खेल मैदान को छोटा करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसके बाद निगम ने लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए काम बंद कर दिया है.

local-people-protested-against-the-municipal-corporation-in-raipur
स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा

By

Published : May 31, 2020, 7:50 PM IST

Updated : May 31, 2020, 10:32 PM IST

रायपुर:नगर निगम बूढ़ा तालाब के तर्ज पर सप्रे स्कूल के मैदान का भी सौंदर्यीकरण कर रहा है, जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोगों ने खेल मैदान को छोटा करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि माधव राव सप्रे हायर सेकेंडरी स्कूल का मैदान सबसे पुराना है, जिसे नगर निगम स्थानीय लोगों को बिना बताए मैदान की खुदाई काम शुरू कर दिया है, जिससे नाराज लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

रायपुर शहर को टैंकर मुक्त बनाने का वादा नहीं हुआ पूरा, लोग परेशान

दरअसल, रायपुर नगर निगम ने बूढ़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण को लेकर एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाया गया है, जिसे 1 साल में डेवलप करना है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम बिना बताए ही सप्रे स्कूल के मैदान में खुदाई कर सेंसिंग लगाना शुरू कर दिया है. इससे पहले भी मैदान को छोटा कर दिया गया है. आस-पास के लोग इस मैदान में आकर रोजाना वाकिंग करते हैं. साथ ही बच्चे आकर यहां खेलते हैं.

बूढ़ातालाब की देखरेख के लिए होगी 10 गार्डों की नियुक्ति, महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत

मैदान में लोगों का विरोध प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम सौन्दर्यीकरण के नाम पर व्यवसायिक उपयोग करने की तैयारी कर रहा है. साथ ही इस स्थान पर चौपाटी बनाने की भी कवायद की जा रही है, जिसके विरोध में मोहल्ले के सभी नागरिकों ने सप्रे स्कूल मैदान में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नगर निगम ने काम रोक दिया है.

खबर का असरः तालाबों के संरक्षण की ओर रायपुर नगर निगम ने उठाया कदम
चौपाटी के लिए दूसरी जगह चिन्हांकित
मामले में महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि मैदान में लोगों के बैठने के लिए गैलरी, और खिलाड़ियों के लिए चेंजिग रूम बनवाया जाएगा. साथ ही जगह का व्यवसायिक उपयोग किए जाने के आरोप पर महापौर ने कहा कि सप्रे स्कूल और दानी स्कूल तक किसी भी तरह से व्यवासियक उपयोग नहीं किया जाएगा. यह सौंदर्यीकरण के लिए जमीन ली जा रही है. वहां उस जगह में किसी भी प्रकार की चौपाटी नहीं लगाई जाएगी, चौपाटी के लिए दूसरी जगह चिन्हांकित की गई है.

Last Updated : May 31, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details