रायपुर: स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब सोमवार से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. फिलहाल ये वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगेगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है और उन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है, वह भी टीका लगवा सकेंगे. रायपुर में फिलहाल 2 सेंटर में टीका लगाया जाएगा. इसमें सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज और प्राइवेट का एक अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल शामिल है. ETV भारत ने आरोग्य हॉस्पिटल में लगने वाले कोरोना टीके को लेकर अस्पताल का जायजा लिया.
आरोग्य हॉस्पिटल संचालक डॉ. ऋषि अग्रवाल ने बताया कि हमे इंफॉर्मेशन मिली थी कि सोमवार से आरोग्य हॉस्पिटल में टीकाकरण करना है. गवर्नमेंट ने एक पायलट प्रोजेक्ट चालू किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों में पहले हमारे अस्पताल से प्राइवेट पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है.