रायपुर:राजधानी रायपुर के राजीव गांधी वार्ड नंबर 13 के लोगों ने टिकट को लेकर कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ' पार्टी ने बाहर के प्रत्याशियों को टिकट दिया है. स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ छलावा किया गया है'.
पुलिस ने भवन से लोगों को निकाला बाहर
बता दें कि हंगामे को बढ़ता देख पुलिस ने कांग्रेस भवन में प्रदर्शन कर रहे राजीव गांधी वार्ड के लोगों को भवन से बाहर निकाला. इसके बाद कांग्रेस भवन में मामला शांत रहा, लेकिन अब स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने से लगता है कि कांग्रेस में स्थानीय चुनाव में संकट न गहरा जाए.