रायपुर:रायपुर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग बड़ी आसानी से रायपुर के लोगों की गाढ़ी कमाई को मिनटों में ही गबन कर रहे हैं. हर रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हो रही है. पिछले 24 घंटे में ठगों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर साइबर सेल के हवाले जांच का जिम्मा सौंप दिया है. जिसके बाद सायबर सेल मामले की जांच में जुट गई है.
रायपुर के लोग हर रोज हो रहे साइबर ठगी के शिकार, फिर बदमाशों ने लगाया चूना
पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए हैं. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने संतोष प्रसाद नामक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड का बिल पटाने के नाम पर उनके खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए. जबकि टिकरापारा थाना क्षेत्र के रहने वाली सीमा वर्मा को ठगों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर 50 हजार रुपये पार कर दिए
यह भी पढ़ें:नक्सलियों की साजिश फेल: कांकेर में भारी संख्या में पाइप बम बरामद
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ मामला
रायपुर शहर के लोग साइबर ठगों से परेशान है. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए हैं. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने संतोष प्रसाद नामक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड का बिल पटाने के नाम पर उनके खाते से एक लाख रुपये पार कर दिए. जबकि टिकरापारा थाना क्षेत्र के रहने वाली सीमा वर्मा को ठगों ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर उनके खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दिए. पीड़ितों ने मामले की लिखित शिकायत अपने-अपने थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है. रायपुर पश्चिम एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस को मिली है. जिसमें मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. इस मामले की जांच के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रायपुरियन हर रोज हो रहे शिकार
साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर में लगातार साइबर ठगी की वारदातें होती रही है. रायपुरियन हर रोज ठगे जा रहे हैं. शहर के अलग-अलग थानों में रोजाना ऑनलाइन ठगी के मामले पंजीबद्ध हो रहे हैं. हाल ही में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के जितेंद्र व्यास नामक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर एक लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई है. वही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी शातिर ठगों ने लिंक भेज कर एक महिला से 60 हजार रुपये की ठगी की है. इस मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं.