रायपुर: बिरगांव नगर निगम को बने हुए लगभग 5 साल हो गए हैं. लेकिन अभी भी बिरगांव में लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. बिरगांव नगर निगम में कुल 40 वार्ड हैं. इनमें कई ऐसे वार्ड हैं जहां अभी तक ना सड़कें बनी हैं, ना नालियों का निर्माण हो सका है. गर्मी में घरों तक पानी भी नहीं पहुंच पाता. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई लोग बिरगांव में पिछले एक दशक से रह रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक उन्हें पक्की सड़क नहीं मिल पाई है. बारिश के मौसम में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों के घर के अंदर तक पानी घुस जाता है.
बुनियादी सुविधाओं का अभाव वार्डवासियों का कहना है कि कई वार्ड ऐसे हैं जहां अब तक रोड नहीं बनी है. कीचड़ के कारण गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो जाता है. नाली नहीं बन पाने की वजह से गंदा पानी घर में घुस जाता है. बारिश के मौसम में हालात बद से बदतर हो जाते हैं. गंदे पानी में बैक्टीरिया पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है.
मूलभूत सुविधाओं की कमी
बिरगांव नगर निगम को बने लगभग 5 साल हो गए हैं. लेकिन लोगों को बुनियादी जरूरतें आज तक नहीं मुहैया कराई जा सकी है. गर्मी के मौसम में कई घरों में पानी तक नहीं पहुंचता है. टैंकर की सहायता से पानी मुहैया कराया जाने के दावे प्रशासन करता है. लेकिन सच्चाई यह है कि कई घर पीने के साफ पानी के लिए तरस जाते हैं. वार्ड की महिला ने बताया कि पानी की सप्लाई बंद हो जाने पर टैंकर के माध्यम से पानी मुहैया कराया जाता है. लेकिन टैंकर भी इतने कम आते हैं कि लोगों को पानी लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
पढ़ें-अब ऑनलाइन बिकेगा छत्तीसगढ़ का कोसा सिल्क
नगर निगम बिरगांव पर एक नजर
- नगर पालिका परिषद बिरगांवका गठन 6 गांव, उरला,अछोली,रांवांभाठा,उरकुरा, बिरगांव और सरोरा को मिलाकर किया गया था.
- बिरगांव, राजधानी रायपुर से लगभग 12 किलोमिटर और नगर निगम रायपुर क्षेत्र से लगा हुआ औद्योगिक नगर है.
- बिरगांव नगर को नगर पालिका का दर्जा 17 जनवरी 2003 से प्रदान किया गया था.
- 2014 में परिसीमन के बाद बिरगांव में 40 वार्ड बनाए गए और नगर निगम का दर्जा मिला.
- वर्तमान में नगर निगम बिरगांव की महापौर अम्बिका यदु हैं, बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की थी.