छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lockdown: दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की जल्द होगी वापसी - दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोग

लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की जल्द वापसी होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 23, 2020, 3:44 PM IST

रायपुर:लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों और विद्यार्थियों की जल्द ही राज्य में वापसी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया.

केंद्रीय मंत्री गृह अमित शाह

चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल को आश्वस्त किया है, कि राज्य सरकार से इस मामले को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल की ओर से केंद्रीय गृह सचिव को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हमें आशा है अन्य राज्यों में लॉकडाउन के कारण उपजी परिस्थितियों के कारण कठिनाई में रह रहे सभी छत्तीसगढ़वासियों की जल्द सकुशल वापसी होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details