छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के लोगों को साल 2021 से क्या हैं उम्मीदें ? - Raipur included in smart city

साल 2020 अब खत्म होने को है. इस साल कई परेशानियों को लोगों ने झेला है. ऐसे में लोगों को नए साल से बहुत उम्मीदें हैं. लोग कई संभावनाओं को लेकर सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसी कुछ उम्मीद और संभावनाओं को लेकर ETV भारत ने भी रिपोर्ट तैयार की है.

people-of-chhattisgarh-have-expectations-from-year-2021
छत्तीसगढ़ के लोगों को साल 2021 से उम्मीद

By

Published : Dec 30, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 9:52 AM IST

रायपुर:कोरोना के साए में गुजरे साल 2020 ने पूरी दुनिया के सामने चुनौती खड़ी की है. जैसे-जैसे ये साल बीत रहा है, वैसे-वैसे ये उम्मीद मजबूत होती जा रही है कि कोरोना पर विजय पा ली जाएगी. इस संभावना के साथ ही आम जन जीवन एक बार फिर पटरी पर आने को आतुर है. नए साल 2021 में सूरज की नई किरण कई उम्मीदों, संभावनाओं और सपनों को अपने साथ लेकर आएंगी.

छत्तीसगढ़ में लोगों को उम्मीद है कि 2020 में लॉकडाउन और कोरोना के कारण जो तमाम छोटी-बड़ी योजनाएं अटकी हैं, सब 2021 में साकार होंगी. जैसे कई छोटी नहर लाइन के काम, छोटे बांध का निर्माण, जिससे किसानों का चेहरा खिल उठे. पिछले बजट में सरकार ने इन कामों के लिए बजट में भी खासा प्रावधान रखा था. उम्मीद है कि ये इस साल पूरे होंगे.

राम वन गमन पथ के आकार लेने की संभावना

भगवान राम और छत्तीसगढ़ का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ को राम का ननिहाल माना जाता है. मान्यता है कि वनवास काल में भगवान राम का लंबा वक्त यहां के जंगलों में गुजरा है. आम जन में भी गहरी आस्था है. इसी आस्था का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ को विकसित करने का फैसला किया है. इसके तहत सरगुजा से लेकर सुकमा तक 9 स्थानों को रामवन गमन पथ की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इससे प्रदेश में पर्यटन की आपार संभावना विकसित होगी.

उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

साल 2020 शिक्षा के नजरिए से बेहद खराब गुजरा है. स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही हो रही हैं. ऐसे में प्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि ये तस्वीर बदलेगी और स्कूल-कॉलेज की रौनक फिर लौटेगी. इस साल बस्तर संभाग में चार नए गर्ल्स कॉलेज खुलने की संभावना है. गिरौदपुरी में गुरुकुल की स्थापना, महात्मा गांधी की पहली छत्तीसगढ यात्रा की याद में कंडेल, धमतरी में प्रस्तावित कॉलेज भी अस्तित्व में आएगा. नगरनार, तिल्दा और सिरगिट्टी में आईटीआई खुलने से प्रदेश के ग्रामीण शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई मिलेगी.
पढ़ें:'केंद्र ने नहीं दिया साथ तो प्रभावित हो सकती है धान खरीदी'
इसके अलावा स्कूलों में नियमित शिक्षकों की भर्ती होने की संभावना है. इससे जहां प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को सरकारी रोजगार मिलने की उम्मीदें हैं. साथ ही शिक्षकों की भर्ती से स्कूलों में पढ़ाई की स्तर में सुधार की उम्मीद है.

आधारभूत संरचनाओं से बदलेगी शहर की तस्वीर

स्मार्ट सिटी में शामिल रायपुर शहर 2021 में खूबसूरत और सुविधाजनक बन जाएगा. शहर के मेयर एजाज ढेबर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि नए साल में बूढ़ा तालाब की तर्ज पर शहर के कुछ और तालाबों को विकसित किया जाएगा. साथ ही कई चौक चौराहों डेवलप कर शहर को सुंदर बनाया जाएगा. स्वामी विवेकानंद से जुड़ी यादों को अछुण्ण बनाए रखने के लिए प्रस्तावित स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान भी इस साल विकसित होने की उम्मीद है.

नवा रायपुर में प्रस्तावित जेम-ज्वेलरी पार्क, नया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के अस्तित्व में आने की संभावना है. राजधानी के रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे से रायपुर शहर को नई रफ्तार मिलेगी. वहीं उम्मीद तो ये भी है कि स्काई-वॉक पर भी कोई ठोस काम इस साल देखने को मिल जाएगा. सरकार के प्रस्तावित पहले एथनॉल प्लांट कवर्धा में अस्तित्व में आ जाएगा. इसके अलावा रायपुर-जगदलपुर सड़क पर चल रहा काम पूरा होने से दोनों शहरों के बीच लगने वाला समय कम हो जाएगा. इसी तरह अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी और समय की बचत भी. बिलासपुर में बहुप्रतिक्षित पेयजल योजना भी जमीन पर उतर सकती है. इसके अलावा बिलासपुर वासियों को चकरभाटा हावाई अड्डे से कम से कम एक नियमित विमान शुरू होने की उम्मीद है.

पढे़ं:केंद्र सरकार के बचाव में सामने आए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

सरगुजा के लोगों की उम्मीद

मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को स्वयं का नया भवन मिल जाएगा. दरिमा एयरपोर्ट के सारे निर्माण पूर्ण होंगे. शुरु होगी उड़ान सेवा. अबिकापुर बनारस मार्ग को मिलेगा राष्ट्रिय राजमार्ग का दर्जा. नवोदय विद्यालय और प्रयास विद्यालय का नया भवन, अंबिकापुर में नया इंडोर स्टेडियम ट्रांजिट हास्टल, मैनपाट के करदना कदनई मार्ग पर नया पुल, सरगुजा के 571 गांव में जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता होगी.

कांकेर: जिलें में बीएड कॉलेज को स्वीकृति मिलने के बाद वर्ष 2020 में बीएड कॉलेज में न तो शिक्षको की नियुक्ति हो सकी और न ही इस सत्र से कॉलेज प्रारंभ हो सका. जिले के छात्रों को उम्मीद है कि नए साल में नए सत्र में बीएड कॉलेज प्रांरभ होगा. जिला अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के साथ आइसीयू की सुविधा प्रारंभ होने की उम्मीद है.

कोरबा: मेडिकल कालेज की शुरुवात होगी. शहर में 500 सीटर दो नए छात्रावास अस्तित्व में आएंगे. बालको में नए स्मेलटर की स्थापना, एसइसीएल री सराईपाली खदान से कोयला उत्पादन शुरु होगा. 132 केवी नए सबस्टेशन शुरु होने से दोहरा विद्युतीकरण का फायदा मिलेगा.

धमतरी: ट्रॉमा सेंटर की घोषणा हो चुकी अब बनने का इंतजार है. बेरोजगार इंजीनियरों और राजमिस्त्रियो को ठेका पर काम मिलने की उम्मीदें बढ़ीं है. गंगरेल में पर्यटन विकास होने से रोजगार के बढ़ेंगे. लघु वनोपज प्रसंस्करण की योजना 11 एकड़ में होगी मिनी फुड पार्क की स्थापना होगी. धमतरी जिले के चारों ब्लॉक में मिनी फूड पार्क की स्थापना होगी.

बस्तर: संभाग में चिकित्सकों के रिक्त 561 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरु होगी . बीजापुर के पामेड़ इलाके में चिंतावागू नदी पर पुल बनेगा. नए साल में बस्तर के ऐसे इलाकों तक फोर्स पहुंचेगी जो अब तक नक्सलियों के कब्जे में थे.

महासमुंद: जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. 100 मेडिकल सीटें बढ़ेंगी. शासकीय अस्पतालों में बिस्तर समेत आइसीयू की व्यवस्था होगी. एथनॉल प्लांट शुरु होने से गन्ना किसानों को आर्थिक लाभ मिलने और रोजगार बढ़ने की संभावना है.

राजनांदगांव: ग्रामीण क्षेत्र में नए अस्पतालों के लिए डाक्टरों के खाली 14 से अधिक पदों पर भर्ती होगी. डेढ़ सौ से अधिक स्टाफ नर्स आदि भर्ती की स्वीकृति की उम्मीद है. राजीव गांधी न्याय योजना के तहत समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान होगा. जिले के 83 हजार परिवारों के घरों में नल कनेक्शन मिलेगा.

दुर्ग: खारुन नदी का पानी नए साल से भिलाई चरोदा क्षेत्र में सप्लाई होने लगेगा 1.10 लाख आबादी को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details