रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग को लगने वाले कोरोना वैक्सीन पर अब संशय समाप्त हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि 18 साल से 45 आयु वर्ग के लोगों को 1 मई से टीका लगेगा. हालांकि इसके लिए कुछ क्राइटेरिया जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड धारी को पहले टीका लगेगा. उसके बाद बीपीएल और फिर उसके बाद एपीएल कार्ड धारियों का टीकाकरण किया जाएगा. इस तरह से यह कह सकते हैं कि कल से शुरू होने वाले टीकाकरण में सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्ड धारी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
1 मई से 18+ वालों को कोरोना का टीका रायपुर के राजधानी अस्पताल की मान्यता रद्द, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की कार्रवाई
डेढ़ लाख वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि वैक्सीन ना पहुंचने के कारण इस तारीख के आगे बढ़ने की संभावना थी. लेकिन कल अर्थात 1 मई को डेढ़ लाख वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंच रही है. इसके बाद इसे अन्य जगहों पर भेजा जाएगा. ऐसे में कल से ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. जिन जगहों पर कल वैक्सीन नहीं पहुंच पाएगी उन जगहों पर रविवार से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, हरियाणा में हुआ अंतिम संस्कार
अलग-अलग केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
टीएस सिंहदेव ने साफ कर दिया कि जिन वैक्सीनेशन केंद्रों में 45 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लग रहा था, वहां पर 18 साल से उपर वाले लोगों को वैक्सीनेशन नहीं होगा. इसके लिए अलग से केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान टीएस सिंहदेव ने विभिन्न जगहों में लगने वाले वैक्सीन के आंकड़ों की भी जानकारी दी है.