रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मरीजों के लिए एक नई व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत मरीजों को लंबी कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यहां पर आधुनिक रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन विभाग में ठीक नीचे बेसमेंट में कैंटीन, मेडिकल स्टोर और बैंक की सुविधा रहेगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खड़ा होना होगा
अभी शुरुआत के महीनों में यहां रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को कतार में खड़े होकर पंजीयन कराना होगा. इसके ठीक दो महीने बाद इस सेंटर में लाइन लगाने के बजाय कूपन लेकर अपनी बारी का इंतजार करते बैठना होगा. इस सिस्टम की भी एम्स में तैयारी शुरू हो गई है.