रायपुर: राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में देशभर के कई राज्यों के बुनकर और दुकानदारों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. लेकिन अन्य सालों की तुलना में इस साल कोरोना की वजह से इस प्रदर्शनी से रौनक गायब है. ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं.
ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर रायपुरः सफाई के लिए नगर निगम वसूल रहा यूजर चार्ज
15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन
रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में 22 फरवरी से 8 मार्च तक 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों के कई बुनकर और दुकानदारों ने अपने स्टॉल यहां लगाए हैं. यहां पर लगाए गए दुकान और स्टाल में बुनकरों के अलावा डोरमेट, क्राकरी आइटम सहित अन्य खाद्य पदार्थों के स्टॉल भी सजाए गए हैं. लेकिन ग्राहकों की बात करें तो ग्राहकों की संख्या नहीं के बराबर है.
क्राकरी आइटम सहित अन्य खाद्य पदार्थों के स्टॉल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा कोरबा नगर निगम
आम पब्लिक प्रदर्शनी में नहीं आ रहे
ETV भारत ने स्टॉल मालिकों से बात की है. छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्य से आए दुकानदारों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि अन्य सालों की तुलना में इस साल ग्राहक नहीं आ रहे हैं. दुकानदार मानते हैं कि कोरोना के कारण आम पब्लिक प्रदर्शनी में नहीं पहुंच रही है. लोगों के पास आय की कमी भी एक बड़ा कारण है कि लोग खरीददारी से बच रहे हैं. पिछले साल कोरोना के कारण दूसरी जगह पर भी प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो पाया था. इस साल उन्हें उम्मीद थी कि उनकी आमदनी अच्छी हो सकेगी. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.