छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक - रायपुुर न्यूज

रायपुर रेल मंडल ने अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाते हुए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों की काउंसिलिंग भी की गई.

International Level Gate Awareness Day
अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस

By

Published : Jun 11, 2020, 9:02 PM IST

रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया. रेलवे फाटक पार करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश से मंडल ने लोगों की बीच पॉम्पलेट का वितरण किया. संरक्षा सलाहकारों और सिविल डिफेंस वॉलेंटियर ने पेट्रोल पंप, बाजारों और विभिन्न समपार फाटकों जैसे समपार फाटक वाल्टेयर गेट, खमतराई, भनपुरी , वीआईपी , कचना, कैवल्यधाम , कुम्हारी , उरला, डी केबिन, नेउरडीह, बरबंदा, टोर, मांडर, सुपेला और टेकारी में पॉम्पलेट का वितरण किया.

रेलवे फाटक 408, 409, 411, 413, 414, 415, 417, 429, 430, 436, 438, 442, आरवी 1, 6, 7, 10, 12, डी डी 8, 4 और कुछ अन्य समपार फाटकों में जाकर लोगों को पॉम्पलेट वितरण किया. इसके साथ ही समपार फाटक को सही तरीके से पार करने और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. साथ में लोगों की काउंसिलिंग भी की गई.

पढ़ें- कोरबा: SECL के मानिकपुर खदान में मजदूर पर गिरा भारी सामान, हालत गंभीर


रेल मंडल के सदस्यों ने की शिरकत

रेलगाड़ी आने पर बंद समपार फाटक को अनुचित तरीके से पार न करें. इससे लोग रेल दुर्घटना को आमंत्रण दे देते हैं. साथ ही अपनी जान को जोखिम में डालते हैं. संरक्षा विभाग ने लोगों को इस जानकारी दी. इसलिए रेलवे फाटक को पार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं सभी आवश्यक सावधानियां और नियमों का पालन करें. अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का अभियान डॉ. आर सुदर्शन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी, रायपुर के नेतृत्व में चलाया गया. इस मौके पर आर के देवांगन, सहायक मंडल सुरक्षा अधिकारी सहित सुरक्षा सलाहकार और सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहे.

लोगों को किया जागरूक

जागरूकता दिवस के अवसर पर रायपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सामने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पॉम्पलेट वितरण करते हुए बताया कि रेल गाड़ी निकलने के बाद ही आप रेलवे की पटरी पार करें. इसके तहत बंद फाटक को पार न करने, कानों में ईयरफोन लगाकर, मोबाइल पर बात करते हुए रेल पटरी को न पार करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. लगातार विभिन्न समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details