छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से परेशान लोगों ने इंजीनियर को बनाया बंधक - रायपुर

कॉलोनी में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मोटर बनाने आए इंजीनियर को बंधक बना लिया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया

इंजीनियर को बनाया बंधक

By

Published : Sep 11, 2019, 8:25 PM IST

रायपुर : राजधानी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने मोटर बनाने आए इंजीनियर और सब इंजीनियर को बंधक बना लिया. पिछले कुछ महीने से कॉलोनी में पानी नहीं आने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

परेशान लोगों ने मोटर बनाने आए इंजीनियर को बंधक बना लिया

हाउसिंग बोर्ड निवासी पानी की समस्या से परेशान चल रहे हैं. पानी की समस्या को दूर करने के लिए टैंकर भी भेजे गए थे. जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इस वजह से लोगों में बोर्ड अधिकारियों को लेकर आक्रोश है. जिसके कारण मोटर बनाने आए इंजीनियर और सब इंजीनियर को गुस्साए लोगों ने कमरे में बंद कर दिया और सड़क पर उतर आए.

पढ़ें :मोटर वीकल एक्ट: 50 फीसदी जुर्माना कम कर सकती है छत्तीसगढ़ सरकार

कई बार हो चुकी है शिकायत

हाउसिंग बोर्ड के लोगों का कहना है कि 'पानी की समस्या को लेकर वे कई बार हाउसिंग बोर्ड के प्रेसिडेंट से शिकायत कर चुके हैं, इसके बावजूद उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकाला गया'.

वहीं इंजीनियर का कहना है कि 'वो दूसरी जगह के इंजीनियर हैं, जो समस्या जानने के बाद यहां आए थे. हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर की ड्यूटी प्रचार-प्रसार और कैंप में लगाई गई है.

पुलिस मौके पर पहुंची

हंगामें और रास्ता जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने इंजीनियरों से बात कर लोगों को आश्वासन दिलाया कि, समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details