छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : AIIMS के डॉक्टर्स का सम्मान, लोगों ने खड़े होकर बजाई तालियां और बरसाए फूल - एम्स के डॉक्टर्स का सम्मान

अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने वाले रायपुर एम्स के डॉक्टर्स का शुक्रवार को कबीर नगर के लोगों ने सम्मान किया. वहां मौजूद लोगों ने AIIMS के सामने खड़े होकर ड्यूटी पर पहुंचने वाले डॉक्टरों के लिए ताली बजाई और फूल बरसाए.

AIIMS Doctors
एम्स के डॉक्टर्स का सम्मान

By

Published : May 22, 2020, 8:13 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:47 PM IST

रायपुर: प्रदेश के कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में AIIMS रायपुर के डॉक्टरों ने दिनरात एक कर दिया. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों का सक्सेस रेट काफी हाई रहा. वे लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं और उन्हें स्वस्थ करके घर भेज रहे हैं.

रायपुर एम्स के डॉक्टरों का सम्मान

इन कोरोना योद्धा डॉक्टरों के सम्मान में AIIMS के सामने सड़क के दोनों ओर लंबी कतार में लोगों ने खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका स्वागत किया. जब डॉक्टर्स एम्स में ड्यूटी पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने फूल बरसाए और ताली बजाकर उनका सम्मान किया. स्वागत करने वालों में आम लोग, व्यापारी, नौकरीपेशा समेत हर वर्ग के लोग थे. काफी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने भी इन डॉक्टरों के जज्बे को सलाम किया.

पढ़ें-राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या हो रही कम, 850 से 40 पर पहुंचा आंकड़ा

लोगों का मिला भरपूर सहयोग

लोगों का सम्मान देख यहां के डॉक्टर भी भावुक हो गए. उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया. एम्स के डॉक्टरों का कहना था कि आज प्रदेश में कोरोना वायरस से लड़ने में हम इसलिए कामयाब रहे, कि हमें यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला.

बरतनी होगी सावधानी

बता दें कि लॉकडाउन की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नाममात्र की ही थी, लेकिन जैसे ही लॉकडाउन 4 शुरू हुआ और बाहर के राज्यों से लोग लौटकर आने लगे, वैसे-वैसे यहां भी संक्रमण के केसेज बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details