रायपुर:राजधानी रायपुर में बुधवार की शाम को कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद देर रात तक रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही. गुरुवार की सुबह राजधानी रायपुर का मौसम साफ हो गया. राजधानी में मंगलवार और बुधवार की शाम झमाझम बारिश से तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई हैं. आज भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ छींटे पड़े. प्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक सबसे कम बारिश बालोद जिले में और सबसे अधिक बारिश प्रदेश के सुकमा जिले में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई थी. विभाग के मुताबिक द्रोणिका अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, पटना और उसके बाद पूर्वी की ओर अरूणाचल प्रदेश में मानसून का असर रहेगा. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. उत्तर दक्षिण द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक झारखंड अंदरूनी उड़ीसा होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है
प्रदेश में 1 जून से 11 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
बालोद जिले में 431.4 मिली मीटर वर्षा
बलौदा बाजार जिले में 603.3 मिली मीटर वर्षा
बलरामपुर जिले में 729 मिलीमीटर वर्षा
बस्तर जिले में 491.4 मिली मीटर वर्षा
बेमेतरा जिले में 688.2 मिली मीटर वर्षा
बीजापुर जिले में 695.1 मिलीमीटर वर्षा
बिलासपुर जिले में 697.3 मिलीमीटर वर्षा
दंतेवाड़ा जिले में 529.8 मिली मीटर वर्षा
धमतरी जिले में 488.8 मिली मीटर वर्षा
दुर्ग जिले में 528.1 मिली मीटर वर्षा
गरियाबंद जिले में 529.6 मिलीमीटर वर्षा