रायपुर। सोमवार को उमस और गर्मी से राजधानी रायपुर के लोग परेशान थे. लेकिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक झमाझम और तेज बारिश हुई. जिसके बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. तेज बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों और कॉलोनियों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. बारिश के बाद नगर निगम द्वारा जलभराव से बचाव के लिए किए गए तमाम दावों की पोल खुल गई. इस दौरान आवागमन भी बाधित हुआ और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया कि एक घंटे के दौरान राजधानी में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
उमस भरी गर्मी से राहत
राजधानी रायपुर के लोग बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण, उमस भरी गर्मी से परेशान थे. लेकिन सोमवार को लगातार दो घंटे तक हुई, तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. जिसके कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई.