रायपुर: शहर में बीते सोमवार के बाद गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. शहर के अलावा जिले के कई इलाकों में दोपहर बाद से ही बारिश शुरू हो गई थी.
मौसम विभाग नेरायपुर के अलावा गुरुवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई थी. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में 24 से 48 घंटे के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया.
बारिश से बाढ़ जैसे हालात
हाल ही में शनिवार से सोमवार तक लगातार प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर होने के साथ ही कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
बस्तर संभाग के कई जिले बाढ़ की चपेट में
बीते कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. इसकी वजह से बस्तर संभाग के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. बीजापुर और सुकमा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. बस्तर संभाग के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. इसके अलावा मुंगेली जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई जगहों पर संपर्क टूट गया है.
बांध हुए लबालब
भारी बारिश की वजह से प्रदेश के बांधों में लबालब पानी भर चुका है. कई बांधों में क्षमता से ज्यादा पानी होने की वजह से बांध के गेट खोले गए हैं. बीते कुछ दिनों पहले कोरबा जिले के बांगो डैम के गेट खोले गए थे. धमतरी जिले का गंगरेल बांध, मुंगेली का खुड़िया जलाशय, बिलासपुर का खूंटाघाट डैम, बालोद जिले के तांदुला जलाशय सहित प्रदेश के विभिन्न बांधों में इस साल पर्याप्त पानी भर चुका है.