छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में सुबह से हो रही है झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिल रही राहत - Meteorologist HP Chandra

मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मंगलवार को झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. बारिश होने के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

rain in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में हुई बारिश

By

Published : Jun 23, 2021, 12:40 PM IST

रायपुर: 3 दिनों के बाद मंगलवार की शाम राजधानी में कुछ घंटे झमाझम बारिश होने के बाद बारिश थम गई थी. आज सुबह से राजधानी में फिर एक बार झमाझम बारिश (drizzle rain) देखने को मिल रही है. जिसके चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत (relief from heat) मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (weather department) ने आज एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मंगलवार से राजधानी में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है.

प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना

रायपुर के कुछ स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश

गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की भी विभाग ने संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है भारी बारिश मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है.

द्रोणिका के साथहल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम विहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर उत्तर पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम विहार झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.


रायपुर में झमाझम बारिश से गिरा पारा, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से मिल रही राहत

फिलहाल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के तापमान (weather of Chhattisgarh) में बदलाव देखा गया है. जिसके चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल रही है. बारिश के होने से लोगों को उमस से राहत मिलेगी. आज राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान (temperature of Raipur) 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


एक नजर छत्तीसगढ़ के शहरों के तापमान पर-

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 33°C 24°C
बिलासपुर 33°C 25°C
कोरबा 32°C 25°C
रायगढ़ 33°C 25°C
बेमेतरा 33°C 25°C
दुर्ग 33°C 25°C
अंबिकापुर 29°C 23°C
बलौदाबाजार 33°C 25°C
राजनांदगांव 33°C 25°C
धमतरी 32°C 24°C
महासमुंद 33°C 24°C
बस्तर 30°C 23°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details