रायपुर: 3 दिनों के बाद मंगलवार की शाम राजधानी में कुछ घंटे झमाझम बारिश होने के बाद बारिश थम गई थी. आज सुबह से राजधानी में फिर एक बार झमाझम बारिश (drizzle rain) देखने को मिल रही है. जिसके चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत (relief from heat) मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (weather department) ने आज एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मंगलवार से राजधानी में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है.
रायपुर के कुछ स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश
गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की भी विभाग ने संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है भारी बारिश मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है.
द्रोणिका के साथहल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम विहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर उत्तर पंजाब से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम विहार झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बांग्लादेश और उससे लगे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.