छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में झमाझम बारिश से गिरा पारा, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

रायपुर में दो घंटे से ज्यादा की मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. छत्तीसगढ़ में मानसून आगमन के साथ 10 और 11 जून को प्रदेश के कई जिलोंं में बारिश हुई थी. उसके बाद मंगलवार को रायपुर में झमाझम बारिश हुई.

rain in raipur
रायपुर में हुई झमाझम बारिश

By

Published : Jun 22, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 5:36 PM IST

रायपुरःउमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार की दोपहर रायपुर में झमाझम बारिश (heavy rain) देखने को मिली.आधे घंटे की झमाझम बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.इसके पहले राजधानी में शनिवार की शाम को थोड़ी देर के लिए बारिश हुई थी. इतने अंतराल के बाद बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

मौसम विभाग ने मंगलवार की दोपहर को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के लिए त्वरित पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया है,जो आज शाम 5 बजे तक के लिए जारी किया गया है.

लोग उमस भरी गर्मी से परेशान

राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलो में पिछले 1 सप्ताह से बारिश नहीं होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.वहीं 10 और 11 जून को मानसून (Monsoon in Chhattisgarh)आने के बाद प्रदेश में बारिश लगभग थम सी गई है. दो-तीन दिनों के अंतराल में शाम के समय राजधानी में कुछ देर के लिए बारिश होती है,लेकिन उसके बाद फिर से उमस भरी गर्मी महसूस होने लगती है.

हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी होने की संभावना जताई थी.प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना भी जताई थी.इस दौरान अधिकतम तापमान (maximum temperature) में वृद्धि होने की भी संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.

छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर बरस सकते हैं बादल, गरज-चमक की भी संभावना

तापमान में हुई बढ़ोतरी

फिलहाल मंगलवार को प्रदेश के मौसम में बदलाव भी देखा गया है. छत्तीसगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी (temperature rise in chhattisgarh) हुई है. ज्यादातर जिलों में पारा 34 डिग्री पहुंच गया है. रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है. प्रदेश के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 34 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

एक नजर छत्तीसगढ़ के शहरों के तापमान पर

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 34°C 26°C
बिलासपुर 34°C 26°C
कोरबा 32°C 26°C
रायगढ़ 33°C 26°C
बेमेतरा 34°C 27°C
दुर्ग 34°C 27°C
अंबिकापुर 29°C 24°C
बलौदाबाजार 34°C 27°C
राजनांदगांव 33°C 26°C
धमतरी 33°C 26°C
महासमुंद 33°C 26°C
बस्तर 31°C 24°C
Last Updated : Jun 22, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details