रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रायपुर के कई निचले हिस्से में सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है.
रायपुर: बारिश का कहर, कई घरों में घुसा पानी, सड़कें हुईं जलमग्न - राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई
राजधानी रायपुर में बीती शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. लगातार बारिश के कारण रायपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक और बारिश होने की संभावना जताई है.
पढ़े:मौसम का बदला मिजाज, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हो सकती है तेज बारिश
रायपुर के अवंति विहार, बीरगांव, फाफाड़ीह और देवेन्द्र नगर में रास्तों में घुटने तक पानी भर गया है. बारिश के कारण आस-पास के नालों का पानी भी रास्ते में अटा है. इस वजह से लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है. रास्ते में पानी भर जाने के कारण सड़क साफ नहीं दिख रही है, जिससे हादसे की आशंका है. आज सुबह सड़कों में पानी भर जाने के कारण एक गाड़ी हादसे का शिकार होते-होते बची.