छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में होली के मौके पर रेन डांस, रंगों में सराबोर होकर झूमे लोग - रायपुर होली 2020

शहर के अलग-अलग जगहों पर रेन डांस में लोग नाचते-झूमते हुए होली मनाते नजर आए. वहीं कई जगहों पर लोग नंगाड़े की थाप पर मजे से नाचते नजर आए.

people enjoying in rain dance in holi 2020 raipur
रेन डांस में झूमते लोग

By

Published : Mar 10, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 7:49 PM IST

रायपुर:होली खुशियों का त्योहार है. भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार, जिसमें लोग एक दूसरे को रंग लगाकर प्यार बांटते हैं. राजधानी रायपुर में भी लोग रंगों में सराबोर नजर आए.

रेन डांस में झूमते लोग

शहर के अलग-अलग जगहों में रेन डांस में लोग नाचते-झूमते हुए होली मनाते नजर आए. वहीं कई जगहों पर लोग नंगाड़े की थाप पर मजे से नाचते नजर आए. होली खेलने के बाद लोग घर पर बने व्यंजनों को एक-दूसरे को खिलाते हैं. इसके साथ ही नंगाड़े बजाने का दौर देर रात तक चलता रहता है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details