रायपुर:होली खुशियों का त्योहार है. भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार, जिसमें लोग एक दूसरे को रंग लगाकर प्यार बांटते हैं. राजधानी रायपुर में भी लोग रंगों में सराबोर नजर आए.
रायपुर में होली के मौके पर रेन डांस, रंगों में सराबोर होकर झूमे लोग - रायपुर होली 2020
शहर के अलग-अलग जगहों पर रेन डांस में लोग नाचते-झूमते हुए होली मनाते नजर आए. वहीं कई जगहों पर लोग नंगाड़े की थाप पर मजे से नाचते नजर आए.
रेन डांस में झूमते लोग
शहर के अलग-अलग जगहों में रेन डांस में लोग नाचते-झूमते हुए होली मनाते नजर आए. वहीं कई जगहों पर लोग नंगाड़े की थाप पर मजे से नाचते नजर आए. होली खेलने के बाद लोग घर पर बने व्यंजनों को एक-दूसरे को खिलाते हैं. इसके साथ ही नंगाड़े बजाने का दौर देर रात तक चलता रहता है.
Last Updated : Mar 10, 2020, 7:49 PM IST