छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों को नहीं होने देंगे खून की कमी: हैंड्स ग्रुप - समाज सेवी संस्था हैंड्स ग्रुप

समाजसेवी संस्था हैंड्स ग्रुप से जुड़कर 2 दिनों में 15 लोगों ने रक्तदान किया है, ताकि जरूरत के समय पर किसी को खून की कमी न हो.

लोगों ने किया रक्तदान
लोगों ने किया रक्तदान

By

Published : Mar 29, 2020, 9:09 PM IST

बिलासपुर : कोरोना के डर से जहां एक ओर लोग घर से नहीं निकल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समाज सेवी संस्था हैंड्स ग्रुप लोगों को घर से लाकर रक्तदान करवा रहे हैं, ताकि जरूरत के समय में किसी को खून की कमी न हो.

इस वक्त देश और दुनिया कोरोना संकट से निपटने के लिए हर कोई मदद कर रहा है. इस मदद में पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज, डॉक्टर्स, कंपाउंडर, पुलिस, प्रशासन, सफाईकर्मी, बिजलीकर्मी , नगर निगम एवं बहुत सी संस्था और लोग हैं, जो सबकी मदद के लिए आगे आए हैं.

2 दिनों में लगभग 15 लोगों ने रक्तदान किया

समाज सेवी संस्था हैंड्स ग्रुप शुरू से रक्तदान और नेत्रदान के लिए कार्य करने वाली संस्था है. टीम के सदस्य से ने कहा कि हमारी टीम पूरी तत्परता से आपकी सेवा में 24 घंटे हाजिर है. अगर किसी को खून की आश्यकता है, या किसी जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करना चाहता है तो हमें इन नंबरों में सूचित करें. उन्होंने बताया कि Hands Group नामक मोबाइल ऐप से भी है आप डोनर्स की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं.

Hands Group संस्थान का फोन नंबर
9893194222
9827900099

ABOUT THE AUTHOR

...view details