रायपुर/कोरिया/बीजापुर/सरगुजा :मौजूदा समय में राजधानी रायपुर (Raipur) में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) की कीमत को लेकर सियासी जंग चरम पर है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर आम जनता परेशान नजर आ रही है. दरअसल भाजपा शासित (BJP Ruled State) राज्यों में वैट कम दिए गये हैं. हालांकि कांग्रेस शासित (Congress Ruled State) राज्यों में वैट कीमत नहीं घटने को लेकर सियासी जंग जारी है. एक ओर भाजपा (BJP) शासित राज्यों में वैट कम किया गया है, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सहित कांग्रेस शासित राज्यों में कीमत नहीं कम होने से आम जनमानस परेशान है.
डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा सरकार को बाद में होगी दिक्कत
इधर इस पूरे प्रकरण में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (Chhattisgarh Petroleum Dealers Association) के अध्यक्ष अखिल धगत (President Akhil Dhagat) से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लगे राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में डीजल के दाम छत्तीसगढ़ से कम हैं. इन राज्यों से आने वाली गाड़ियां छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल भरवाना बंद कर देंगे, जिसका असर यहां की बिक्री पर आएगा. जब सेलिंग प्रभावित होगी तो उसका नुकसान वैट के रूप में सरकार को भी होगा. इसलिए कुछ हद तक सरकार को डीजल में वैट कम करने की आवश्यकता है.
सीमाई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल के दाम 101.88 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.78 रुपए है.
- मध्यप्रदेश में पेट्रोल 108.25 रुपए, डीजल 91.15 रुपए है.
- उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 101.01 रुपए, डीजल 91.52 रुपए है.
- झारखंड में पेट्रोल 98.48 रुपए, डीजल 91.52 रुपए है.
- उड़ीसा में पेट्रोल 101.90 रुपए, डीजल 91.50 रुपए है.
- तेलंगाना में पेट्रोल 108.20 रुपए, डीजल 92.62 रुपए है.
- महाराष्ट्र में पेट्रोल 107.19 रुपए, डीजल 92.23 रुपए है.
कोरिया से सीमा पार एमपी जाकर पेट्रोल-डीजल ले रहे लोग
बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के हालात ये हैं कि कोरिया जिले में पेट्रोल 104.89 पैसे प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का दाम 96.04 पैसे प्रति लीटर हो गया है. बीते एक माह से पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार इजाफा होने से आमजन परेशान थे, जिसे देखते हुए केंद्र ने दिवाली के दिन आम लोगों को राहत देते हुए इनकी कीमतों में कटौती की. दरअसल केंन्द्र सरकार द्वारा वैट टैक्स (VAT tax)में कमी के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में पेट्रोल 110.27 रुपये और डीजल 93.58 रुपए है. जबकि छत्तीसगढ़ के कोरिया (Koriya) जिले में पेट्रोल 103 रुपए और डीजल 94.93 रुपए बताए हैं. मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें की होने की वजह से लोग एमपी जाकर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं. इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम पर सियासी घमासान