छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोग - कोरोना टीकाकरण केंद्र

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब लोग जागरूक हो रहे हैं. लोग अब खुद से वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. लोग लगातार जागरुकता का परिचय देते हुए टीकाकरण की ओर बढ़ रहे हैं.

free vaccination in raipur
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग

By

Published : Apr 22, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 3:56 PM IST

रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है, जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. राज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना टीकाकरण भी जोरों से चल रहा है. 45 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. लोग संक्रमण के इस बुरे दौर में टीका लगवाने निकल रहे हैं.

वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग

टीकाकरण के पहले दौर में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. दूसरे चरण में 45 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लग रहा है. रायपुर में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना के तहत शुरू की गई एंबुलेंस गुरुवार को रायपुर के गोल चौक डीडी नगर पहुंची. जहां शासन की ओर से मुफ्त कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें स्वास्थ विभाग की टीम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इस जगह पर रहेगी और लोगो को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है.

महासमुंद में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण हो रहा प्रभावित

70 लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था

शासन की ओर से खोले गए अस्थाई मुफ्त कोरोना टीकाकरण केंद्र में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि उनके पास अभी 70 लोगों को लगाने के लिए वैक्सीन मौजूद है. लेकिन लोगों की संख्या ज्यादा होने से तुरंत ही वैक्सीन की वयवस्था कर ली जाएगी. प्रदेश में हर रोज हजारों की संख्या में लोग टीका लगवा रहे हैं. हर दिन कोरोना संक्रमित नए मरीज 15 हजार के आस-पास निकल रहे हैं. लोगों में बढ़ते संक्रमण का डर देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details